राजस्थान में एसीबी (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेवदर (Revdar) के बीसीएमओ (BCMO) डॉ. लौंग मोहम्मद को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी डॉक्टर मंडार स्थित एक होम्योपैथिक क्लिनिक के संचालक डॉ. प्रवीण चौधरी से क्लिनिक पर छापेमारी न करने और मासिक बंदी के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि पिछले 6 महीने से उन्हें परेशान किया जा रहा था। शिकायत के बाद एसीबी ने जाल बिछाकर आरोपी को ट्रेप किया।