ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार पर नकेल कसने को लेकर एसीबी की टीम लगातार एक के बाद एक कार्रवाई कर रही है. हाल में बीते रविवार को BAP विधायक जयकृष्ण पटेल को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है. 20 लाख रुपये के रिश्वत मामले में अब बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. वहीं इससे पहले 28 अप्रैल को राजस्थान के बारां जिले में PWD विभाग के एग्जीक्यूटीव इंजीनियर अजय सिंह को 5 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. इंजीनियर ने पेंडिंग बिलों को पास कराने के एवज में 20 लाख रुपये रिश्वत की डील की थी. लेकिन शिकायत के बाद एसीबी ने 5 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था.