LOK Sabha Election: राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) का कहना है कि देश में चुनाव प्रचार के बीच संविधान (Constitution of India) खत्म करने का आरोप केवल चुनावी बयान है. सच्चाई से इसका कोई लेना देना नहीं है. देश में संवैधानिक व्यवस्था इस तरह की है कि संविधान को खत्म नहीं किया जा सकता. NDTV राजस्थान के इनपुट एडिटर सुशांत पारीक से EXCLUSIVE बातचीत में देवनानी ने कहा कि संविधान बदलने के आरोप लगाने वाले खुद देश में राष्ट्रपति शासन (President Rule) लगा चुके हैं.