Acid tanker accident:Udaipur में भीषण हादसा, Acid से भरा टैंकर पलटा, जिंदा जल गया ड्राइवर|Rajasthan

  • 2:48
  • प्रकाशित: अगस्त 04, 2025

Acid tanker accident: उदयपुर में गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर भीषण हादसा हो गया. घसियार में एसिड से भरा टैंकर पलटने से उसमें आग लग गई. इस हादसे में ड्राइवर जिंदा जल गया और एसिड मुख्य सड़क मार्ग पर बिखर गया. गोगुंदा से उदयपुर जाने वाला हाईवे मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया. सूचना पर हाईवे पेट्रोलिंग टीम और बडगांव पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद उदयपुर से दमकल की गाड़ी मौके के लिए रवाना हुई. करीब 2 घंटे की कड़ी मुसीबत के बाद आग पर काबू पाया गया. #acidtankeraccident #roadaccdient #latestnews #virlvideo #udaipur

संबंधित वीडियो