ACP Raid Video: हाईवे पर माफियाओं की मनमानी और कानून को ठेंगा दिखाने वाली तस्वीरों के बीच ACP ने एक बड़ा एक्शन लिया है। अचानक हुई इस छापेमारी (Raid) में जो सच सामने आया, उसने पुलिस प्रशासन को भी चौंका दिया है। आखिर माफियाओं के हौसले इतने बुलंद कैसे हैं कि वे सरेआम हाईवे पर अपना 'राज' चला रहे हैं? देखिए इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में कि कैसे ACP की टीम ने माफियाओं के गढ़ में घुसकर उनके अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया। #ACPRaid #MafiaVsPolice #HighwayMafia #LawAndOrder #CrimeNews #BreakingNews #PoliceAction #HighwayCrime #IllegalMining #MafiaExposed #RajasthanPolice #ActionAgainstMafia