टोंक पुलिस (Tonk Police) और खनिज विभाग (Mineral Department) की साझा कार्रवाई में करोड़ों कीमत की अवैध बजरी और पत्थरों से भरी गाड़ी जब्त की गई है...इसमें पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा (Prashant Bairwa) का भी नाम आया है... पूर्व विधायक प्रशान्त बैरवा की मां के नाम से संचालित खान से अवैध रूप से पत्थर भरकर निकले थे जिन्हें पुलिस ने पकड़ कर जब्त कर लिया वही प्रशान्त बैरवा ने इस मामले में कहा है कि यह कार्यवाही राजनैतिक द्वेष के चलते की गई है वहीं अवैध खनन से जुड़ी इस कार्रवाई में प्रशांत बैरवा के खान से 4 डंपर पकड़े गए हैं..