Uttarakhand cloudburst: उत्तराखंड में लैंडस्लाइड के चलते रास्ते में फंसे सवाई माधोपुर के 210 यात्री आखिर 52 घंटे बाद अपने घरों को सकुशल रवाना हो गए. राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की दखल के बाद इन यात्रियों को राहत पहुंचाई गई. यात्रियों का आरोप था कि प्रशासन ने उनकी कोई मदद नहीं की. #UttarakhandCloudburst #SawaiMadhopurRescue #KirodiLalMeena #DisasterRelief #StrandedPassengers #RescueOperation #NDRF #SDRF