Rajasthan Air Pollution: दिवाली के बाद राजस्थान के कई शहरों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है। आतिशबाजी के कारण प्रदूषण का स्तर अचानक बढ़ गया है। 338 एक्यूआइ के साथ भिवाड़ी सबसे प्रदूषित रहा। वहीं, प्रदेश के 23 शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 200 को पार कर गया है। #RajasthanPollution #DiwaliSideEffects #AirQuality #BhiwadiPollution #JaipurPollution #KotaPollution #AQI #VeryPoorAirQuality #AirPollution #HealthWarning #EnvironmentalNews #RajasthanNews