राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) नजदीक है और नेताओं के रूठने मनाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) का काफिला गुरूवार को कोटा में वरिष्ठ कांग्रेस (Conghress) नेता पूर्व मंत्री और सांगोद से विधायक भरत सिंह (Bharat Singh) के आवास गुमानपुरा (Gumanpura) पर पहुंचा.सरकार से नाराज की जाहिर कर चुके विधायक भरत सिंह (MLA Bharat Singh) ने अपने आवास पर आए सीएम गहलोत (CM Gehlot) का वेलकम (Welcome) किया।