Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर आज शाम 5 बजे बड़ी बैठक होने वाली है, जिसमें अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को प्रदेश से बाहर निकालने पर सहमति बन सकती है. अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान विस्थापितों की वापसी के बीच यह बड़ा फैसला होगा. इस मीटिंग में गृह विभाग और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेने वाले हैं, जो सीएम शर्मा को राज्य में घुसपैठ की स्थिति, कार्रवाई की प्रगति और आगे की रणनीति की जानकारी देंगे.