Agniveer Death: पेड़ से लटका मिला अग्निवीर जवान का शव | Sikar News | Rajasthan News

  • 4:34
  • प्रकाशित: जनवरी 25, 2025

Agniveer Death: सीकर(Sikar) जिले के नीमकाथाना(Neemkathana) इलाके की सदर थाना अंतर्गत खादरा में एक अग्निवीर का पेड़ से लटका शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर सदर थाना अधिकारी राजेश कुमार डूडी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और शव को उतारकर जिला अस्पताल की मोर्चरी(Mortuary) रखवाया गया. मृतक खादरा की ढाणी डालू वाली निवासी संदीप कुमार सैनी था, जो अग्निवीर योजना के तहत सेना में 9 महीने पहले शामिल हुआ था. 

संबंधित वीडियो