Air pollution: सीने में दर्द, खांसी और बुखार, जानिए कैसे जानलेवा है Ozone Pollution?। AAPNI BAAT

  • 26:54
  • प्रकाशित: अप्रैल 11, 2025

Air pollution: ओजोन (Ozone का नाम सुनते ही हमें पृथ्वी के वायुंडल के समतापमंडल में स्थित एक खास तरह का परत ध्यान आ जाता है जो सूर्य से आने वाली हानिकारक किरणों से हमारी रक्षा करती है. लेकिन यही ओजोन अगर समतापमंडल की जगह वायुमंडल की निचली सतह पर बनने लगे तो यह एक घातक प्रदूषण (Pollution) वाली गैस बन जाती है. पिछले कई दशकों से बढ़ता ओजोन प्रदूषण पौधों की अहम प्रक्रिया परागण (pollination) में बाधा पैदा कर रहा है जिससे पौधों और जानवरों दोनों के जीवन पर बुरा असर हो रहा है.

संबंधित वीडियो