Mother Killed her 3 year old daughter: अजमेर की आनासागर झील से बुधवार सुबह तीन साल की मासूम बच्ची का शव बरामद होने से पूरा शहर सन्न रह गया. पुलिस जांच में जो सच सामने आया, उसने रिश्तों और मातृत्व पर ही सवाल खड़े कर दिए. प्रेमी से तंग आकर एक मां ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी. इसका खुलासा होने के बाद हर कोई हैरान रह गया. #motherkillsdaughter #momkillsdaughter #ajmer #crimenews