Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले में नया कोर्ट भवन बनने से खुशी की जगह गुस्सा छा गया. जयपुर रोड पर बने इस भवन में जिला न्यायालय शिफ्ट करने का फैसला वकीलों को रास नहीं आया. बुधवार को राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एसपी शर्मा उद्घाटन करने पहुंचे तो बाहर सैकड़ों वकील नारे लगाने लगे. वकीलों ने चेतावनी दी कि सुविधाएं नहीं मिलीं तो काम बंद कर आंदोलन करेंगे. सुबह गुस्से में उन्होंने मुख्य द्वार पर काली पट्टी बांधी और टेंट फाड़कर आग लगा दी. कुछ देर भवन के बाहर ट्रैफिक जाम जैसा माहौल बन गया.