Ajmer Dargah: Ursa की रस्म के दौरान भिड़ गए खादिम और महिला पुलिस अफसर | Viral Video | Rajasthan

  • 6:45
  • प्रकाशित: दिसम्बर 18, 2025

Ajmer Garib Nawaz dargah controversy Video: अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के 814वें उर्स के दौरान झंडा चढ़ाने की रस्म के समय जायरिनों की भारी भीड़ उमड़ी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात पुलिस बल पूरी मुस्तैदी से डटा हुआ था. इसी दौरान बड़ी डेग की सीढ़ियों के पास ड्यूटी निभा रही महिला थाना प्रभारी कल्पना और एक खादिम के बीच टकराव हो गया. खादिम अपनी गोद में छोटा बच्चा लेकर झंडे के पास जाने की जिद कर रहा था. इसी दौरान महिला पुलिस अफसर ने सुरक्षा कारणों से उसे आगे बढ़ने से रोका. तभी दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते तीखी बहस और फिर धक्का-मुक्की भी हो गई.

संबंधित वीडियो

730am_raj
7:25
दिसंबर 18, 2025 09:25 am IST