अजमेर के ब्रह्मपुरी (Brahmpuri) इलाके में पुरातत्व विभाग (ASI) और वन विभाग ने एक बड़ी संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है। गिरिराज सोनी नामक व्यक्ति के घर पर 24 घंटे से ज्यादा चली छापेमारी में भारी मात्रा में एंटीक और अवैध वन्य जीव सामग्री बरामद हुई है। इस रेड के दौरान हाथी दांत (Ivory) से बनी चूड़ियाँ, बारासिंगा के सींग, राजा-महाराजाओं के जमाने की तलवारें, खंजर और पुराने सिक्के जब्त किए गए हैं। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी तादाद में यह प्रतिबंधित सामान यहाँ कैसे पहुँचा। देखिए मौके की रिपोर्ट।