Ajmer News : प्रदेश में शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान जारी है. इसके तहत अजमेर में जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ज्योत्सना रंगा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नोसर स्थित एक रिहायशी मकान में पनीर बनाने की अवैध फैक्ट्री(factory) पर छापा मारा. इस कार्रवाई में 200 किलो पनीर(Paneer) और 400 किलो के लगभग सपरेटा दूध(Milk) बरामद किया है. मौके से दूध और पनीर के नमूने टीम ने लिए हैं. खास बात यह है कि फैक्ट्री में गंदगी, दुर्गंध के बीच दूध से क्रीम निकालकर सपरेटा दूध से पनीर बनाया जा रहा था