Ajmer News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी अजमेर इकाई ने 20 दिसंबर 2025 की देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान हरियाणा के सिरसा जिले के साइबर क्राइम थाना स्टाफ को 6 लाख रुपये की संदिग्ध रिश्वत राशि के साथ पकड़ा गया. एसीबी को गोपनीय सूचना मिली थी कि हरियाणा पुलिस का यह दल साइबर अपराध के एक मामले की जांच के नाम पर राजस्थान आया हुआ है और संदिग्ध लोगों को डराने-धमकाने के बाद अवैध रूप से रकम वसूल कर हरियाणा लौट रहा है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसीबी ने तत्काल निगरानी शुरू की. #AjmerNews #ACBAction #HaryanaPolice #Corruption #BreakingNews #RajasthanACB #CyberCrime #SirsaNews #BribeCase #PoliceArrested #RajasthanNews #CrimeUpdate