अजमेर जिले (Ajmer District) की ग्रामीण और शहरी लड़कियाँ बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं से लड़कर अपने जीवन को नई दिशा दे रही हैं. ये लड़कियाँ फुटबॉल (Football) के जरिए न केवल अपने अधिकारों के लिए खड़ी हुई हैं, बल्कि अपने सपनों को भी साकार कर रही हैं. इनमें से कई लड़कियों की शादी या सगाई हो चुकी थी, लेकिन उन्होंने इस सामाजिक बंधन को तोड़ते हुए फुटबॉल को अपना हथियार बनाया. अब ये बेटियाँ राष्ट्रीय (National) और अंतर्राष्ट्रीय स्तर (International Level) तक खेलने का सपना देख रही हैं.