राज्य सरकार (State Government) के एक साल पूरे होने पर अजमेर (Ajmer) में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन होगा. इसमें मुख्यमंत्री (CM)और डेप्युटी सीएम (Deputy CM) सहित कई नेता शामिल होंगे. कार्यक्रम के दौरान सीएम किसान सम्मान निधि की दूसरी किश्त 65,000 लाभार्थियों को दी जाएगी. इसके अलावा पशु बीमा योजना और ऊंट संरक्षण मिशन का शुभारंभ भी होगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) 500 करोड़ का लाभांश वितरण करेंगे और किसानों को नई योजनाओं के तहत सौगात देंगे. कार्यक्रम में 10,000 से अधिक किसान और पशुपालक शामिल होंगे.