Ajmer News : मुंबई ट्रेन(Mumbai Train) में ब्लास्ट(Blast) की धमकी की सूचना देने वाले शख्स को हिरासत में लिया । कल रात को मुंबई के कंट्रोल रूम(Control Room) को ट्रेन में ब्लास्ट की धमकी मिली वहीं धमकी की जानकारी देने वाला शख्स झारखंड का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोपीको पुलिस ने अजमेर रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया.