Ajmer News : बीवी से बात करने के शक में ताऊ के लड़के की धारदार हथियार से की हत्या

  • 3:26
  • प्रकाशित: नवम्बर 22, 2024

अजमेर (Ajmer) में बीवी के साथ बात करने के शक के चलते एक युवक ने अपने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया. ये मामला रामगंज थाना अंतर्गत दोराई गाँव (Dorai Village Under Ramganj Police Station) का है जहाँ गाँव में रहने वाले दिलीप (Dilip) नाम के युवक ने अपने ताऊ के लड़के किशन (Kishan) पर धारदार हथियार से हमला किया जिसे किशन की मौके पर मौत हो गई पूरी वारदात किशन की डेयरी पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

संबंधित वीडियो