अजमेर स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (MDSU) में परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है। भीलवाड़ा कॉलेज के 300 से ज्यादा छात्रों के केमिस्ट्री में फेल होने और कई होनहार छात्रों को भी अनुपस्थित बताकर फेल किए जाने के आरोपों के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के नेतृत्व में छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति गेट के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के कारण उनका भविष्य दांव पर है।