Ajmer Railway Station Bomb Threat: राजस्थान के अजमेर रेलवे स्टेशन पर बम धमाके की सूचना को लेकर अफरातफरी मच गई. यहां दादर एक्सप्रेस को उड़ाने की कथित धमकी की सूचना मिलते ही बुधवार (26 नवंबर) को अजमेर रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन तुरंत संज्ञान लेते हुए स्टेशन पर पहुंचकर जोर शोर से जांच शुरू कर दी. वहीं बम धमाके की सूचना को लेकर तीन युवकों को हिरासत में भी लिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीन युवक एक ऑटो में बैठकर ट्रेन को उड़ाने की बात आपस में कर रहे थे. इस बातचीत की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आया. स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और कर्मचारियों में भी दहशत फैल गई.