Ajmer private School Student Viral News: राजधानी जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में हुई शर्मनाक घटना के बाद भी लगता है कि प्रदेश के निजी स्कूल प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कोई सबक नहीं लिया है. अजमेर से एक बेहद गंभीर और हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नामी निजी स्कूल में पढ़ने वाले 17 वर्षीय छात्र के साथ सहपाठियों द्वारा मारपीट, कपड़े उतरवाने और उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप है. पीड़ित छात्र के परिजनों की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में पॉक्सो एक्ट सहित मारपीट और धमकी की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है