दिल्ली में हुए धमाके के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जयपुर एयरपोर्ट ने सुरक्षा को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें एयरपोर्ट पर सघन जांच और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसी तरह, जयपुर रेलवे स्टेशन पर भी विशेष टीमें तैनात की गई हैं, जो यात्रियों और उनके सामान की बारीकी से जांच कर रही हैं। संदिग्ध वस्तुओं और व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, जिसके लिए बैगेज स्कैनर मशीनों पर अतिरिक्त स्टाफ लगाया गया है और क्यूआरटी (Quick Response Team) व आरपीएफ के जवान मुस्तैद हैं। यह कदम दिल्ली हादसे के मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। पुलिस ने नागरिकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।