अलवर के बाना के बास गांव में जमीन पर रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राहगीरों और ग्रामीणों को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा। ये विवाद काफी समय से चला आ रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। देखें अलवर से एक्सक्लूसिव तस्वीरें और जानें इस पूरे हिंसक विवाद का अपडेट।