Alwar Drum Case: एसपी ने बताया कि हंसराज जिस ईंट भट्टे पर काम करता था, जितेंद्र वहां मुनीम था. इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और जितेंद्र डेढ़ महीने पहले हंसराज और उसके परिवार को अपने घर ले आया. वहीं, दोनों के बीच अवैध संबंध बने, जिसकी वजह से हंसराज की जान गई.