राजस्थान के अलवर में फर्जी डिग्रियों के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है, जिसके तार सीधे सनराइज यूनिवर्सिटी (Sunrise University) से जुड़ रहे हैं। साल 2022 में दर्ज हुए एक मामले में फरार चल रहे यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर ऑपरेटर सचिन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेशी के बाद सचिन ने मीडिया के सामने सनसनीखेज खुलासा करते हुए दावा किया कि इस फर्जीवाड़े में पूरी यूनिवर्सिटी लिप्त है और उसे सिर्फ एक मोहरा बनाया गया है। आरोपी का कहना है कि यूनिवर्सिटी के मालिक ही उससे जबरदस्ती फर्जी सर्टिफिकेट का काम करवाते थे।