अलवर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला गरमा गया है। गुरुवार रात हुए इस हमले में करीब एक दर्जन लोगों ने युवक पर हमला किया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोप है कि हमले के दौरान धार्मिक नारे भी लगाए गए, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। मृतक के परिजनों और विभिन्न हिंदू संगठनों ने अस्पताल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया, आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने और आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मांग की। पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद 8 सूत्रीय मांगों पर सहमति बनी है