Alwar News: हथियारों का जखीरा मिला है | Crime News | Latest News | Viral Video | Rajasthan Top News

  • 9:49
  • प्रकाशित: दिसम्बर 08, 2025

अलवर के मालाखेड़ा थाना पुलिस को नांगल टोडियार के पहाड़ों से हथियारों का जखीरा मिला है. टोडियार बीट सिपाही राजेश यादव को मिली गुप्त सूचना पर SHO हरदयाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खतरनाक और दुर्गम पहाड़ी जंगल में दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को अवैध हथियारों के बड़े जखीरे के साथ गिरफ्तार किया पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन 12 बोर की बंदूकें, तीन 315 बोर के कट्टे, 68 जिंदा कारतूस, 52 खाली कारतूस, 12 पैकेट छर्रे तथा हथियार सेट करने व कारतूस फिट करने का सामान बरामद किया है। #alwar #crimenews #latestnews #viralvideo #rajasthan

संबंधित वीडियो