राजस्थान (Rajasthan) की अलवर (Alwar) ग्रामीण विधानसभा सीट से पूर्व भाजपा विधायक जयराम जाटव (Former BJP MLA Jairam Jatav) व उनके बेटे को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक जयपुर से गिरफ्तार हो गया है. सदर थानाधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि आरोपी मालाखेड़ा के कैमाला गांव का निवासी राजवीर उर्फ बंटी है. उसका पूर्व विधायक से जमीन का विवाद चल रहा है, जिसके चलते उसने पूर्व विधायक के बेटे राजेंद्र को वॉट्सऐप पर कॉल करके धमकी दी थी. इस मामले में गुरुवार को पुलिस में शिकायत दी गई थी, जिसके बाद जयपुर से उसे पाबंद किया गया. हालांकि बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.