Alwar: Tiger Marathon में पहुंचे Randeep Hooda ने दिया बाघ संरक्षण का संदेश | Top New

  • 5:34
  • प्रकाशित: जनवरी 07, 2026

अलवर में 'टाइगर मैराथन सीजन-2' का आगाज होने जा रहा है। इस खास कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर मशहूर बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा बने हैं। कार्यक्रम के कर्टेन रेजर इवेंट में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और राजस्थान के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने शिरकत की और मैराथन के मेडल व टी-शर्ट को लॉन्च किया।रणदीप हुड्डा ने इस दौरान कहा कि वे यहां सिर्फ एक अभिनेता के तौर पर नहीं बल्कि मैराथन के साथी के तौर पर आए हैं। उन्होंने सरिस्का में बाघों के संरक्षण और अलवर की जैव विविधता (Biodiversity) को बचाने के प्रयासों की सराहना की। 

संबंधित वीडियो