Amaira Suicide Case: अमायरा का मामला CBSE के सामने आने के बाद बोर्ड ने दो सदस्यों की जांच कमेटी बनाई थी. जांच के दौरान कई ऐसी बातें सामने आईं, जिनसे स्कूल में नियमों के गंभीर उल्लंघन और बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही की ओर इशारा मिला. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि स्कूल प्रशासन ने न सिर्फ सुरक्षा नियमों को नजरअंदाज किया, बल्कि एक स्टूडेंट को लगातार परेशान करने की शिकायतों पर 18 महीने तक कोई कार्रवाई भी नहीं की. #NeerjaModiSchool #JaipurNews #SchoolSafety #AmayraCase #RajasthanNews #ParentProtest #CandleMarch #StudentDeath #ndtvrajasthan #cbse #neerjamodischool #breakingnews #breakingnews #cbseboard #viralvideo