Anand Pal Encounter Case: High Court का बड़ा फैसला, पुलिस को मिली राहत | Top News | Latest News

  • 3:46
  • प्रकाशित: नवम्बर 13, 2025

राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंद पाल सिंह एनकाउंटर मामले में जोधपुर की जिला अदालत ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए स्पेशल कोर्ट के पुराने फैसले को पलट दिया है। कोर्ट ने एनकाउंटर में शामिल पुलिस अधिकारियों को बड़ी राहत दी है, अब उन पर मर्डर केस नहीं चलेगा। कोर्ट ने माना है कि पुलिसकर्मियों ने आत्मरक्षा में गोली चलाई थी और वे अपने कर्तव्य का पालन कर रहे थे। इससे पहले आनंद पाल सिंह के परिवार ने इस एनकाउंटर को "फर्जी" करार देते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी, जिस पर विशेष अदालत ने पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच के आदेश दिए थे। हालांकि, सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में इस एनकाउंटर को सही माना था। अब जोधपुर जिला कोर्ट के इस फैसले को आनंद पाल के परिजन हाई कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी में हैं। देखें इस पूरे मामले पर हमारी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट।

संबंधित वीडियो