Anita Chaudhary Murder Case: जोधपुर के बहुचर्चित अनीता चौधरी हत्याकांड के मामले में बुधवार को ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने अनीता चौधरी के परिजनों को 45 लाख रुपये की मदद राशि दी. 45 लाख की यह रकम ओसियां क्षेत्र के लोगों से दान के रूप में इकट्ठा की गई है. जानकारी के मुताबिक, पिछले साल ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की हत्या करने के बाद आरोपी ने उसके शव के छह टुकड़े कर दिए थे. बाद में उनको एक कट्टे में भरकर उन पर परफ्यूम छिड़ककर 10 फीट गहरे गड्डे में गाड़ दिया था.