Rajasthan News: राजस्थान प्रशासनिक सेवा एग्जाम का रिजल्ट (RAS Result 2023) बुधवार रात जारी हो गया है. पुष्कर (Pushkar) की रहने वाली अंकिता पाराशर (Ankita Parashar) ने इस बड़ी परीक्षा में दूसरा स्थान (सेकेंड रैंक) लाकर पूरे इलाके का नाम रोशन कर दिया है. ये सिर्फ एक रैंक नहीं है, बल्कि 11 साल पहले कैंसर से लड़ रहे अपने पिता से किए गए एक गहरे और सच्चे वादे को पूरा करने की जीत है. जैसे ही रिजल्ट आया, पुष्कर में अंकिता के घर, उनके मोहल्ले और रिश्तेदारों में खुशी की लहर दौड़ गई. लोग ढोल-नगाड़े बजाते हुए उनके घर पहुंचे और जमकर जश्न मनाया. गली-मोहल्ले में खूब आतिशबाजी हुई और मिठाई बांटी गई. अंकिता की इस कामयाबी पर पूरा अजमेर जिला गर्व महसूस कर रहा है. #RASResult2023 #RPSC #RajasthanPSC #RASExam #CivilServices #ExamResults #AjmerToppers #KushalChoudhary #AnkitaParashar #ParmeshwarChoudhary #priyasharma