Anta By Electionn 2025 : अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा जोरों पर है. राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभी सीट पर 11 नवंबर को मतदान होने है, मतदान 11 नवंबर को होने है जिसके बाद 14 नवंबर को परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इस बीच भूपेन्द्र सैनी का नाम जोर-शोर से चर्चा में है. भूपेन्द्र सैनी बीजेपी के पुराने और सक्रिय नेता हैं. वे राजस्थान युवा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं और युवाओं के बीच अच्छी खासी पकड़ रखते हैं. भूपेन्द्र सैनी का संगठन में मजबूत आधार रहा है और वे लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. बारां जिले में उनका अच्छा जनसंपर्क है, जिससे पार्टी को अंता सीट को जीतने में काफी फायदा मिल सकता है. #AntaByElection2025 #RajasthanPolitics #BaranNews #BhupendraSaini #BJP #RajasthanElection #ByElection #PoliticalBuzz #YouthLeader #ElectionUpdate