राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रण अब जोरों पर है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भले ही मोरपाल सुमन (Morpal Suman) को एक 'सामान्य परिवार' का और लो प्रोफाइल नेता बताकर मैदान में उतारा हो, लेकिन पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) ने बूथ-स्तर के सर्वे के आधार पर उनकी शानदार जीत का दावा किया है. NDTV से रूबरू हुए राठौड़ ने साफ किया कि मोरपाल सुमन का चयन किसी व्यक्ति की पसंद नहीं, बल्कि पूरी तरह से वैज्ञानिक और संगठनात्मक प्रक्रिया का नतीजा है.