निर्वाचन आयोग ने बारां जिले के अंता सीट पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है. इस सीट पर 11 नवंबर को वोटिंग होगी. इसके साथ ही राजस्थान में एक बार फिर से सियासत की सरगर्मी बढ़ गई है. कांग्रेस ने अपनी तरफ से हाड़ौती के कद्दावर नेता प्रमोद जैन भाया को टिकट दे दिया है. नरेश मीणा निर्दलीय मैदान में उतरेंगे. उनके चुनावी मैदान में उतरने से अब चुनाव त्रिकोणीय हो गया है. बारां के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप शाह के अनुसार कांग्रेस में टिकट को लेकर कोई संशय नहीं था. क्योंकि टिकट प्रमोद जैन भाया के पास ही था. भाया कांग्रेस में कद्दावर नेताओं में शुमार है. इस क्षेत्र में भाया के अलावा कोई दमदार प्रत्याशी था भी नहीं. अगर वे चुनावी मैदान में नहीं भी उतरते तो तब भी किसी और को टिकट वे ही दिलवाते.