Anta By Election News: अंता उपचुनाव के त्रिकोणीय मुकाबले में वोटिंग शुरू, Morpal Suman ने डाला Vote

  • 6:36
  • प्रकाशित: नवम्बर 11, 2025

Rajasthan By Election 2025 LIVE Updates: राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर आज एक चरण में मतदान हो रहा है. इस सीट पर कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा के मोरपाल सुमन, कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया और निर्दलीय नरेश मीणा के बीच माना जा रहा है. सुबह 7 बजे से अंता विधानसभा सीट के 268 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो गई है. शुरुआती घंटों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदाता शाम 6 बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे. सुरक्षा के लिहाज से यहां कुल 3077 पुलिस कार्मिकों की तैनाती की गई है. 95 संवेदनशील बूथों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात है. 13 अंतरराज्‍यीय नाके और 5 अंतर जिला नाके सक्रिय हैं. 

संबंधित वीडियो