Anta By Election: राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी हलचल तेज हो गई है। 11 नवंबर, 2025 को होने वाली वोटिंग के लिए अब केवल 33 दिन बचे हैं, और सभी राजनीतिक दल इस एक सीट को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया का नाम लगभग तय कर लिया है, जबकि बीजेपी में अभी भी मंथन का दौर जारी है।