Anta By-Election: Phalodi Satta Bazar में किस प्रत्याशी की कितने मिल रहे भाव? Naresh Meena | Morpal

  • 6:10
  • प्रकाशित: नवम्बर 12, 2025

Phalodi Satta Bazar: राजस्थान के अंता विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान पूरा हो चुका है. मंगलवार को अंता सीट पर 77 फीसदी से अधिक वोटिंग की गई है. वहीं अंता सीट पर मतदान खत्म होते ही जीत और हार का अनुमान लगाया जाने लगा है. जहां वोटिंग खत्म होते ही बिहार विधानसभा सीट पर एग्जिट पोल सामने आए हैं. वहीं अंता सीट पर भी जीत हार का अनुमान लगाना शुरू हो गया है. वहीं चुनाव में फलौदी सट्टा बाजार का अनुमान काफी माना जाता है. ऐसे में अंता सीट पर भी फलौदी सट्टा बाजार का आंकड़ा सामने आया है. #nareshmeena #morpalsuman #AntaByElection #nareshmeena #morpalsuman #pramodjainbhaya #AntaVoting #AntaVidhanSabha #RajasthanElection #ByElection2025 #BaraDistrict #IndianDemocracy #ElectionNews #antabyelection #rajasthannews

संबंधित वीडियो