Army Day Parade: Jaipur में 15 January को आर्मी डे की परेड, देखिए कैसी हैं तैयारियां? NDTV Rajasthan

  • 2:24
  • प्रकाशित: जनवरी 04, 2026

Army day parade: जयपुर में आगामी 15 जनवरी 2026 को होने वाली आर्मी डे परेड की तैयारियां जोरों पर हैं. सेना रिहर्सल कर रही हैं. इस रिहर्सल के दौरान सेना के मार्च-पास्ट, टैंक, मिसाइल सिस्टम, ड्रोन तकनीक और आधुनिक युद्ध क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया. साथ ही, हेलिकॉप्टरों की फ्लाई-पास्ट का भी अभ्यास हुआ. रिहर्सल के दौरान सैन्य सुरक्षा बलों की टुकड़ियां फ्लैग मार्च करती नजर आईं, जिसमें नेपाल आर्मी का बैंड भी शामिल रहा. सुरक्षा व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए महल रोड और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक नियंत्रण व्यवस्था पहले से लागू कर दी गई है. #rajasthannews #breakingnews #ndtvrajasthan #armydayparade #indainarmy #latestnews

संबंधित वीडियो

sog1pm
2:37
जनवरी 05, 2026 13:42 pm IST