Jodhpur Terror Suspects: जोधपुर में एनआईए, एटीएस और आईबी की संयुक्त कार्रवाई में एक युवक को उठाया गया है, जिसकी पहचान अयूब के रूप में हुई है. सूत्रों के अनुसार, अयूब के आतंकी गतिविधियों से जुड़े होने की सूचना मिली है, और उसके अंतरराष्ट्रीय गैंग से जुड़े होने की भी आशंका है. कार्रवाई के दौरान उसके पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं. आईबी की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है, और बताया जा रहा है कि अयूब एक मौलवी है. #Jodhpur #TerrorSuspect #NIA #ATS #IB #Ayub #Rajasthan #Terrorism #NationalSecurity #JodhpurNews #PoliceAction #InternationalGang