Arvind Singh Mewar: आज अरविंद सिंह मेवाड़ को दी जाएगी अंतिम विदाई, सिटी पैलेस में पसरा सन्नाटा

  • 7:44
  • प्रकाशित: मार्च 17, 2025

Mewar Royal Family: उदयपुर में मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ को आज (17 मार्च) को अंतिम विदाई दी जाएगी. पार्थिव देह के अंतिम दर्शन सोमवार को सुबह 7 बजे से सिटी पैलेस में होंगे. राजशाही परंपरा के अनुसार, अंतिम यात्रा सुबह 11 बजे सिटी पैलेस स्थित उनके आवास शम्भू पैलेस से रवाना होगी. बड़ी पोल, जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार, देहली गेट से होकर महासतिया पहुंचेगी. महासतिया में अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस दौरान कई पूर्व राजघरानों के सदस्य भी शामिल होंगे. दोपहर 12 से 1 बजे तक कई पर्यटन स्थल बंद रहेंगे. जबकि सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक कुछ जगह दुकानें भी स्वेच्छा से बंद रखी जाएगी. सिटी पैलेस के सभी दरवाजे अंतिम दर्शन के लिए खुले रहेंगे.

संबंधित वीडियो