ATS Action in Rajasthan: Lashkar-e-Taiba से कनेक्शन, Sanchore के मौलवी Osama पर बड़ा खुलासा!

  • 7:08
  • प्रकाशित: नवम्बर 17, 2025

ATS Action in Rajasthan: आतंकी टेरर मॉड्यूल के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी सामने आई है कि राजस्थान का एक मौलवी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी के संपर्क में था. राजस्थान ATS ने सांचौर से मौलवी ओसामा को गिरफ़्तार किया था. साथ ही इसकी ट्रेनिंग अफगानिस्तान में भी होनी थी. मौलवी ओसामा को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी गई थी. साथ ही ATS ने उसके मोबाइल फोन को फॉरेंसिक टेस्ट के लिए भी भेजा था. अब यह भी खुलासा हुआ है कि मौलवी के मोबाइल में कट्टरपंथी सोच से जुड़ी 3 लाख से ज्यादा तस्वीर मौजूद थी. #ats #lashkaretaiba #rajasthannews #latestnews #osama #terror

संबंधित वीडियो