राजस्थान एटीएस ने जालौर जिले के सांचौर से मौलवी ओसामा उमर को आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से संपर्क रखने के आरोप में गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। ओसामा उमर पर आरोप है कि वह पिछले चार सालों से टीटीपी के टॉप कमांडरों के संपर्क में था और इंटरनेट कॉलिंग के जरिए उनसे बातचीत करता था। एटीएस की टीम ने इंटरनेट मॉनिटरिंग और खुफिया जानकारी के आधार पर छापेमारी कर आरोपी को पकड़ा और उसे जयपुर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने ओसामा को पाँच दिन की रिमांड पर भेज दिया है, जबकि एटीएस ने सात दिन की रिमांड की मांग की थी। अगली सुनवाई 11 नवंबर को होगी। ओसामा के साथ चार अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।