Jhalawar News: झालावाड़ में पत्रकारों और वन विभाग की टीम पर हमला होने के बाद वन विभाग आवेकशन मोड में है और ताबड़तोड़ कारवाई की जा रही है । कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि अवैध खनन करने वाले । इलाकों में लगातार वन विभाग की टीम और पुलिस फ्लैग मार्च निकाल रही है वहीं जुना पानी के जंगलों में भी एक बड़ी कारवाई करते हुए हजारों टन अवैध स स्टोन को तोड़ दिया गया है । वन विभाग की करीब आधा दर्जन टीम मौके पर पहुँची वन विभाग का कहना है की जब तक अवैध खनन पर अंकुश नहीं लग जाता तब तक उनकी ये कारवाई जारी रहेगी । #jhalawar #latestnews #viralvideo #forestdepartment #crimenews #rajasthan