Badrinath Temple के ट्रस्ट और पुजारी में विवाद से बढ़ा तनाव | Video Viral | Latest News | Rajasthan

  • 4:06
  • प्रकाशित: सितम्बर 17, 2025

Badrinath Temple: राजस्थान के गंगापुर सिटी में शहर के मध्य स्थित बद्रीनाथ जी मंदिर को लेकर बुधवार (17 सितंबर) को अग्रवाल–खंडेलवाल धर्मशाला ट्रस्ट और मंदिर के पुजारी रामेश्वर शर्मा के बीच लंबे समय से चला आ रहा विवाद एक बार फिर गहराने से तनाव पूर्ण स्थिति पैदा हो गई. विवाद के चलते शहर के मुख्य बाजार बंद रहे और बड़ी संख्या में समाज के लोग सड़कों पर उतर आए. ट्रस्ट का दावा है कि बद्रीनाथ जी मंदिर अग्रवाल-खंडेलवाल समाज का ट्रस्ट है, जबकि पुजारी रामेश्वर शर्मा का कहना है कि यह सर्वसमाज का मंदिर है और ट्रस्ट को अधिकार नहीं है. #badrinathtemple #badrinathtemplegangapurcity #rajasthan

संबंधित वीडियो